आपको हमेशा अपने Smartphone के Volume को mediam या उससे कम ही रखना चाहिए क्योंकि अगर आपका वॉल्यूम उठाई पर सेट है तो जाहिर सी बात है की बैटरी जल्दी खत्म होगी और आपको इसे बार-बार चार्ज करना पड़ेगा

बता दे कि Smartphone की बैटरी को बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में मौजूद फालतू Apps को डिलीट कर देना चाहिए क्योंकि बैकग्राउंड में रहकर यह बैटरी खर्च करवाते हैं.

साथ ही वही अगर आप Smartphone की ब्राइटनेस को मीडियम पर सेट कर देंगे तो इससे बैटरी लंबे समय तक चलेगी साथ ही साथ इसमें किसी तरह की समस्या भी नहीं आएगी.

आपको हमेशा अपने Smartphone की सेटिंग में जाकर Software updation की स्थिति जाननी चाहिए, अगर आप अपने Smartphone में Software Update करते रहते हैं तो इसमें किसी तरह की समस्या नहीं आएगी

Smartphone में कभी भी Vibration हर notification में के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, दरअसल, vibration की वजह से बैटरी जरूरत से ज्यादा खर्च होती है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो बैटरी पूरा दिन चल ही नहीं पाएगी

Leave A Reply