अपने फैंशन सेंस से लोगों के होश उड़ाने वाली Urfi Javed जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो बोल्डनेस की अपनी ही लिमिट को क्रॉस करती दिखती हैं। लेकिन जितना उर्फी का बोल्ड अंदाज फेमस है उतना ही उर्फी का बेबाक अंदाज भी खतरनाक हैं। आए दिन एक्ट्रेस की किसी ना किसी से तू-तू-मैं-मैं होती रहती हैं. कुछ दिन पहले चाहत खन्ना के साथ एक्ट्रेस की फाइट खुलेआम हुईं तो वहीं अब Urfi Javed और Anupama Star Sudhanshu Pandey के बीच बहस छिड़ गई है। सुधांशू ने Urfi Javed के Diwali वाले वीडियो को देखकर इतना ज्यादा गुस्सा आया कि उन्होंने Urfi Javed को घटिया कह दिया तो वहीं उर्फी ने सुधांशू पर पलटवार कर ऐसा कमेंट किया है जो वायरल हो रहा है।
सुधांशू द्वारा किया गया ऐसा कमेंट
‘अनुपमा’ सीरियल में Vanraj Shah का रोल निभाने वाले Sudhanshu Pandey और Urfi Javed के बीच Social Media पर जंग छिड़ गई है। इस बात की शुरुआत तब से हुई जब Urfi Javed ने दिवाली वाले दिन टॉपलेस होकर वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को देख Sudhanshu Pandey ने Urfi Javed को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया था कि एक्ट्रेस तिलमिला गई थीं। Sudhanshu Pandey द्वारा Insta Story पर लिखा गया था की- ‘मैं इस इंसान को फॉलो नहीं करता लेकिन फिर भी इस तरह की घटिया चीजें रोज देखना पड़ता है.’
भड़क गईं Urfi Javed कर दिया ऐसा कमेंट
बता दे की Sudhanshu Pandey के घटिया वाले कमेंट को पढ़ते ही उर्फी जावेद गुस्से में लाल हो गईं। उर्फी ने अनुपमा स्टार वनराज शाह यानी कि Sudhanshu Pandey को कमेंट करते हुए लिखा- ‘आप दुनिया को कंट्रोल नहीं कर सकते। शो में डायलॉग नहीं मिल रहे तो सोचा होगा उर्फी पर बोलकर पब्लिसिटी ले लूं? जब तक आप इतने अमीर नहीं बन जाते कि इंस्टा, ट्विटर और फेसबुक को खरीद सकें तो आपको मुझे टॉलरेट करना पड़ेगा.’
इतना ही नहीं Urfi Javed ने बातों ही बातों में Sudhanshu Pandey को लूजर भी कह दिया. Urfi Javed ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- ‘ये आयरनी है कि अनुपमा सीरियल महिला सशक्तिकरण के बारे में है, जहां महिला समाज के द्वारा सेट की गई विचारधारा को तोड़ती है। लेकिन तुम Sudhanshu Pandey अपना शो नहीं देखते हो? काश कुछ सीखा होता.’