Demo

यूपी के मेरठ से आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है। मेरठ में रविवार यानी आज सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई। बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन किसानों को अपना निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली से घायल तीनों किसानों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव देवली में मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन किसानों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी देवली गांव के निवासी वीरेंद्र भाटी उसका चचेरा भाई सुजीत भाटी और गांव का ही रहने वाला सप्पू नामक एक युवक रविवार को सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तीनों जैसे ही नानापुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंचे तो नानापुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंचे तभी एक बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़े – बद्रीनाथ धाम में मंदिर के सिंहद्वार की दीवारों में आई दरारे, मंदिर को होने वाला है कोई खतरा?पढ़े पूरी खबर

ग्रामीणों के मुताबिक वीरेंद्र भाटी को एक, सूजीत भाटी को तीन और सप्पू को एक गोली लगी है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंचे घरवालों, ग्रामीणों एवं पुलिस ने घायलों को अस्पताल। पहुंचा दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए मामले की जांच भी शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पढ़ें खाली कारतूस इस बात के सबूत हैं की बदमाशों ने बिना डरे जमकर फायरिंग करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यह घटना एक सोंची समझी साजिश है जिससे उन बाइक सवार बदमाशों ने अम्ल में भी उतार दिया।

Share.
Leave A Reply