Vivo ने चीन में वाई-सीरीज का नया Smartphone Vivo Y73टी लॉन्च किया है। बता दें कि नया Smartphone डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और साथ ही 5G सक्षम है। वहीं, इसके अलावा, Smartphone एक बड़ी 6000mAh की बैटरी पैक करता है जिसमें 44W फ्लैशचार्ज के लिए सपोर्ट दिया गया है।

बताया गया है कि Vivo Y73t 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में आता है। इन वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपये), CNY 1,599 (लगभग 18,500 रुपये) और CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये) है। इसे ऑटम, फॉग ब्लू और मिरर ब्लैक रंगों में पेश किया गया है। यह 10 अक्टूबर से चीन में सेल के लिए आएगा।

वहीं,Vivo वाई73टी में 6.58 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले 1080 x 2408 पिक्सल रेजोल्यूशन, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 20:9 एसपेक्ट रेश्यो के साथ आई है। Smartphone मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिप द्वारा संचालित है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है और यह SA/NSA डुअल-मोड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

वहीं इसके Camera की बात करें तो, Vivo के इस डिवाइस में 50-मेगापिक्सल f/1.8 मुख्य शूटर के साथ एक डुअल रियर कैमरा सेटअप और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट पर f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।

आपको बता दें कि Y75s Android 12 पर ओरिजिनओएस ओशन के साथ चलता है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं,कनेक्टिविटी फीचर 5जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक हैं।

Leave A Reply