यह तो सभी जानते हैं कि Xiaomi Diwali Sale कल यानी 20 सितंबर से शुरू होने वाली है और इस बार मी सेल में ग्राहकों को नया Smartphone खरीदने पर 8,000 रुपये तक की तगड़ी बचत होगी. सेल में प्रोडक्ट्स पर Discount के अलावा आप कैसे एक्स्ट्रा बचत कर पैसे बचा सकते हैं और किस Redmi Smartphone पर कितने रुपये की छूट मिलेगी, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.
बता दें कि Mi Sale के लिए आईसीआईसीआई, कोटक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हाथ मिलाया गया है, इसका मतलब यह हुआ कि Products पर छूट के अलावा अगर आप खरीदारी करते वक्त इनमें से किसी भी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो अतिरिक्त छूट का फायदा मिलेगा.
Redmi 9 Activ Price: वहीं, मी सेल के दौरान इस रेडमी मोबाइल फोन को Discount के बाद 7499 रुपये में बेचा जाएगा, बता दें कि अभी यही मॉडल 10499 रुपये में मिल रहा है.
Redmi 10 Prime Price: बताया गया है कि इस Redmi Smartphone के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10499 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन सेल के दौरान ग्राहक इस मॉडल को 9449 रुपये में खरीद सकेंगे, इसका मतलब पूरे 1050 रुपये की बचत होगी.
Redmi Note 11 Price: इसी के साथ Redmi फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अभी 15499 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन सेल में यही मॉडल आपको 10799 रुपये में मिल जाएगा, यानी पूरे 4700 रुपये की बचत आपको इस मॉडल पर होगी.
Redmi Note 11SE Price: बता दें कि मी सेल में इस Redmi Smartphone के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,249 रुपये में बेचा जाएगा, बता दें कि अभी यह मॉडल 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
Redmi 11 Prime 5G Price: इसी के साथ इस हैंडसेट को सेल के दौरान 11,749 रुपये में बेचा जाएगा, बता दें कि ये दाम फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. बता दें कि अभी ये वेरिएंट14,999 रुपये में बेचा जा रहा है, इसका मतलब सेल में पूरे 3250 रुपये की बचत होगी.
Xiaomi 11T Pro 5G Price: वहीं, इस Xiaomi फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन सेल में ग्राहक इसी वेरिएंट को 28,499 रुपये में बेचा जाएगा. इसका मतलब सेल में पूरी 6500 रुपये की बचत होगी.
आपको बता दें कि Xiaomi OLED Vision TV55 को भी सेल के दौरान Discount के साथ बेचा जाएगा, बता दें कि ये मॉडल अभी मी डॉट कॉम पर 89,999 रुपये में मिल रहा है लेकिन सेल में यही मॉडल आपको 86,999 रुपये में मिल जाएगा. यानी पूरे 3 हजार की सीधी बचत.