Doon Prime News
sports

गांगुली ने की किंग कोहली की जमकर तारीफ, बताया खुद से ज्यादा बेहतर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की। जी हां बता दें की गांगुली ने कहा है कि कोहली उनकी तुलना में ज्यादा स्किलफुल प्लेयर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोहली खेलना जारी रखेंगे और करियर के आखिरी में वह उनकी तुलना में भारत के लिए ज्यादा मुकाबला खेल चुके होंगे।

गांगुली ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘एक खिलाड़ी के रूप में स्किल के बारे में बात होनी चाहिए।मुझे लगता है कि वह मुझसे ज्यादा स्किलफुल हैं। हम अलग-अलग पीढ़ियों में खेले और हमने काफी क्रिकेट खेली।मैं अपनी पीढ़ी में खेला और वह खेल रहे है, शायद मुझसे ज्यादा गेम खेलेगा।वर्तमान में मैंने उससे अधिक खेला है, लेकिन वह इससे आगे निकल जाएगा। वह जबरदस्त है।’

यह भी पढ़े –उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बाद बेरोजगारी दर में हुई बढ़ोतरी, सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त तक 4.71 %बेरोजगारी दर की गई दर्ज*


आपको बता दें की ऐसा पहली बार नहीं है जब बीसीसीआई अध्यक्ष ने कोहली का समर्थन किया है। एशिया कप से पहले भी आजतक को दिए गए इंटरव्यू में गांगुली ने एक बड़े खिलाड़ी के रूप में कोहली की प्रशंसा की थी और कहा था कि वह टूर्नामेंट के दौरान फॉर्म पाएंगे। गांगुली ने कहा था, ‘उन्हें अभ्यास करने दो और मैच खेलने दो।वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी रन बनाए हैं।मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे।वह सिर्फ शतक नहीं बना पा रहा है और मुझे विश्वास है कि वह एशिया कप में अपना फॉर्म ढूंढ लेगा।’अब गांगुली की वह भविष्यवाणी सही साबित हुई है।

Related posts

वापसी करते ही मैक्सवेल का कमाल, हवा में उड़ते हुए कर डाला रनआउट, देखिए वीडियो

doonprimenews

अपने घर में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारे पाकिस्तान के कप्तान की हो रही जमकर निंदा, पूर्व क्रिकेटर्स बोले -हमारा कप्तान फिसड्डी, कोहली और राहुल से नहीं की जाए तुलना

doonprimenews

IND vs NZ T20:हार्दिक की कप्तानी में लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती टीम इंडिया, शुभमन गिल ने खेली तूफानी पारी,63 रन पर बनाए नाबाद 126 रन

doonprimenews

Leave a Comment