Doon Prime News
international

विदेशों में भारतीयों के प्रति देखने को मिली नफरत,पोलैंड में एक व्यक्ति ने भारतीय को कहे अपशब्द कहा, ‘पैरासाइट अपने देश वापस जाओ ‘

screenshot from viral video

पोलैंड में इन दिनों एक भारतीय व्यक्ति को लगातार अपशब्द बोले जा रहे है, बात केवल इतनी ही नहीं है किस को अपशब्द कहे जा रहे हैं बल्कि बात यह है कि अपशब्द कहकर परेशान किया जा रहा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें एक पोलिश शख्स भारतीय व्यक्ति को ‘पैरासाइट आक्रमणकारी’ कहकर उसे बार-बार परेशान कर रहा है। वहीं भारतीय व्यक्ति परेशान होकर इधर-उधर घूमने लगता है और वीडियो न बनाने के लिए कहता है। वही शख्स वीडियो बनाने के साथ ही भारतीय व्यक्ति को बार-बार यूरोप छोड़कर भारत लौटने को कहता है|

बिना कारण के उलझ रहा था शख्स

आपको बता दे की वायरल वीडियो 4 मिनट का है जिसमें साफ दिख रहा है कि शख्स बिना कारण के ही भारतीय युवक से उलझ रहा है और अभद्र भाषा में टिप्पणी कर रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है वीडियो में शख्स बार-बार बोल रहा है “आप पोलैंड में क्यों हो?अमेरिका में आप में से बहुत से लोग हैं, “अपने घर -अपने देश वापस जाओ। भारतीय युवक वीडियो न बनाने का अनुरोध करता है और लगातार शख्स से बचने की कोशिश कर रहा है। लेकिन शख्स उसका पीछा कर रहा है और बार-बार अपशब्द कह रहा है।

वायरल वीडियो की कड़ी आलोचना की गई

सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा व्यक्ति की पहचान की गई है जिसमें व्यक्ति का नाम जॉन मीनादेव जूनियर बताया जा रहा है, जो कि एक नियो-नाज़ी है। वह गोइम टीवी नाम के एक घृणा समूह का प्रमुख है। जिसने इस साल की शुरुआत में कैलिफोर्निया के एक खाड़ी क्षेत्र में यात्रियों को छोड़ने के लिए सुर्खियां बटोरी। जिसने कोविड-19 महामारी के लिए यहूदियों को दोषी ठहराया था।

यह भी पढ़े -CBSE ने जारी किया नोटिस, कहा सभी उच्च शिक्षण संस्थान digilocker पर उपलब्ध कक्षा 12वीं की मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट को एडमिशन के लिए दे मान्यता

वही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग इस वीडियो की कड़ी आलोचना करते हुए भी नजर आ रहे हैं, एक युवक ने लिखा है कि,” जिस आदमी को परेशान किया जा रहा है वह एक संत है,जो इस आदमी की बकवास का कोई जवाब नहीं दे रहा है।” इस घटना का सुर्खियों में रहना इसी बात का ताजा उदाहरण है कि विदेशों में लोग किस तरह भारतीयों के खिलाफ अपने मन में नफरत रखते हैं। पिछले हफ्ते कैलीफोर्निया में एक भारतीय-अमेरिकी को अपशब्द कहे गए, जबकि टेक्सास में महिलाओं के एक समूह को वापस जाने के लिए कहा गया था।

Related posts

यूक्रेन पर रूसी हमले में भारतीय छात्र की मौत पर टूटे फरहान अख्तर, सरकार से की ये अपील

doonprimenews

बगदाद में सड़क किनारे हुआ बम धमाका,30 लोगों की गई जान,पढ़िए पूरी खबर

doonprimenews

International Tiger Day: अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर जानिए इसका उद्देश्य और कार्यप्रणाली से जुड़ी खास जानकारी

doonprimenews

Leave a Comment