Doon Prime News
tech

Launching से पहले ही इस Smartphone ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड , जानिए इसकी गजब की खूबियां।

Smartphone

यह तो सभी जानते हैं कि हर दिन Market में एक नया Smartphone आता है और उसको लेकर काफी धूम मचती है. वहीं आने वाले दिनों में Apple iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है लेकिन उससे पहले हम आपका ध्यान एक और Smartphone ब्रांड की लेटेस्ट सीरीज पर लाना चाहेंगे जिसने लॉन्च से पहले ही तहलका मचाया हुआ है. Smartphone निर्माता कंपनी हवाई (Huawei) की लेटेस्ट Smartphone सीरीज, Huawei Mate 50 Series, जो फिलहाल सेल के लिए भी उपलब्ध नहीं की गई है, बुकिंग के मामले में नए रिकार्ड कायम कर रही है. आइए इसके बारे में Detail में जानते हैं..

बता दें कि यह Smartphone ब्रांड हवाई (Huawei) की Smartphone सीरीज, Huawei Mate 50 Series की बात हो रही है. इस स्मार्टफोन सीरीज में चार मॉडल्स हैं और इन्हें 6 सितंबर, 2022 को रिलीज किया जा सकता है. रिलीज से पहले ही इस Smartphone को एक मिलियन यानी दस लाख से ज्यादा लोगों ने बुक कर लिया है और ये अपने आप में किसी रिकार्ड से कम नहीं है

इसी के साथ आपको बता दें कि हवाई (Huawei) की Smartphone सीरीज, Huawei Mate 50 Series के चारों मॉडल्स का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. नए लीक्स के मुताबिक इस सीरीज के 5G समार्टफोन्स में 50MP का प्राइमेरी कैमरा दिया जा सकता है. स्टाइलिश डिजाइन के साथ इस फोन में काफी अच्छे फीचर्स की उम्मीद की जा रही है. आधिकारिक अनाउन्समेंट का फिलहाल इंतजार है.

Related posts

Best Smartphone- अगर आपका भी है कोई छोटा बिजनेस और आप चाहते हैं अपने कर्मचारियों के लिए कोई बढ़िया सा फीचर्स वाला फोन खरीदना, तो यह खबर आपके बहुत काम की है

doonprimenews

Pan Card Application- अगर आपने भी अभी तक नहीं बनाया है पैन कार्ड और बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं

doonprimenews

क्या आप भी चाहते है फ्री में Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, तो यहाँ जाने कैसे

doonprimenews

Leave a Comment