अफगानिस्तान से एक खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि अफगानिस्तान(afganistan) की राजधानी काबुल(kabul) में कोहराम मच गया। एक के बाद एक होते। धमाके की गूंज से राजधानी दहल उठी है।
इस बार वहाँ की एक मस्जिद को बनाया निशाना।
अफगानिस्तान(afganistan) की राजधानी काबुल(kabul) में नमाज़ के दौरान मस्जिद में हुए धमाके में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हमले में 40 लोग जख्मी हो गए।
यह भी पढ़े – ICC ने जारी किया 2023-2027 तक होने वाले मैचों का शेड्यूल, यहाँ जाने कौनसे देश के खिलाफ कितने मैच खेलेगा भारत
चारों ओर पसरा मौत का ये मातम इसी बात की गवाही दे रहा है कि तालिबान के सत्ता में वापसी अफगानिस्तान(afganistan) की सरजमी पर कितनी भारी पड़ रही है। ये धमाका मगरिब की नमाज़ के वक्त हुआ जिसमें मस्जिद के इमाम अमीर मोहम्मद काबुली की भी मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद तालिबान के प्रतिद्वंद्वी IS ने पिछले कुछ दिनों से अफगानिस्तान (afganistan) में हमले तेज कर दिए हैं और ऐसे हमले के पीछे भी उसी आतंकी संगठन के हाथ होने का शक जताया जा रहा है।