Doon Prime News
sports

ICC ने जारी किया 2023-2027 तक होने वाले मैचों का शेड्यूल, यहाँ जाने कौनसे देश के खिलाफ कितने मैच खेलेगा भारत

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने फ्यूचर प्रोग्राम का ऐलान कर दिया है और इस बार इंटरनेशनल मैच की भरमार है. साल 2023 से 2027 तक के लिए जारी किए गए इस प्लान में भारतीय टीम 138द्वीपक्षीय मैच खेलेगी।जबकि इनके अलावा ICC इवेंट्स के मैच भी शामिल हैं।
ICC द्वारा जारी इस प्लान में 12स्थायी देशों के मैच का ऐलान किया गया है।बता दें की प्लान के अनुसार 2023-2027तक 777 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं जिसमें 173टेस्ट मैच,281वनडे मैच,323टी -20मैच खेलने हैं।वहीं 2022तक खत्म हो रही इस साइकिल में कुल 694मैच खेले जा रहे हैं।
यह होगा भारतीय टीम का शेड्यूल
भारतीय टीम के शेड्यूल की अगर हम बात करे तो इस शेड्यूल में भारत द्वारा 38टेस्ट मैच,39वनडे और 61टी -20मैच खेले जायेंगे।टीम इंडिया का फुल फोकस टी-20क्रिकेट खेलने पर है, जबकि वनडे में सबसे अधिक मुकाबले 3मैचों की सीरीज के होंगे।ख़ास बात यह है की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी होती है उसमें 4की जगह 5मैच खेले जायेंगे।टीम इंडिया इस शेड्यूल के दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-5 टेस्ट की सीरीज़ खेलेगी, जबकि टी-20 सीरीज़ भी होगी।
साल 2023-2027 के बीच भारतीय टीम के बड़े दौरों में जुलाई-अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज़ का टूर शामिल है।यहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 2 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं। 2024 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। बता दे कि वर्ष 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आएगी तो वहीं वर्ष 2024 -25 मैं पांच मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया जाएगा।सितंबर 2024 में बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट की सीरीज़ खेलने भारत आएगी।
जिम्बाब्वे सीरीज़ को मिला लें तो साल 2023 के 50 ओवर वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया को कुल 27 वनडे मैच खेलने हैं।इसमें जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैच की सीरीज़, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की घरेलू सीरीज़, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज शामिल है।
इस बार होने हैं ज्यादा मैच
यदि ICC के फुल शेड्यूल की बात की जाये तो 2019-23 के शेड्यूल के मुकाबले इस बार काफी ज्यादा मैच हैं।2019-23 के बीच 151 टेस्ट, 241 वनडे और 301 टी-20 खेले गए हैं।जबकि 2023-27 के बीच 173 टेस्ट, 281 वनडे और 326 टी-20 मैच खेले जाएंगे।इन सभी में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025, 2027 भी शामिल हैं।
आपको बता दें की टीमों के हिसाब से देखें तो 2023-27 के बीच बांग्लादेश सबसे ज्यादा मैच खेलेगी जो 150 होंगे, उसके बाद वेस्टइंडीज़ (147), इंग्लैंड (142), भारत (141), न्यूजीलैंड (135), ऑस्ट्रेलिया (132) मैच खेलेंगी।टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड (43), ऑस्ट्रेलिया (40) और भारत (38) मैच खेल रही हैं।वनडे में बांग्लादेश( 59),श्रीलंका (52) और आयरलैंड (51) जैसी टीमें टॉप पर हैं, भारत 42 वनडे खेलेगा।टी-20 में वेस्टइंडीज़ (73), भारत (61) और बांग्लादेश (57) टी-20 मैच खेलेंगे और यही तीनों टॉप पर हैं।

Related posts

IND vs ZIM : इस पूर्व क्रिकेटर ने भारत को चेताया, ” जिंबाब्वे को हल्के में ना लें भारत, पड़ सकता है भारी “

doonprimenews

Mumbai Indians से खेलना चाहती है ये महिला खिलाड़ी, कह डाली ये बड़ी बात

doonprimenews

मैदान दीपक हुड्डा का आ रहा है तूफान, शानदार प्रदर्शन के कारण इन तीन खिलाड़ियों का कैरियर हो सकता है खत्म

doonprimenews

Leave a Comment