Doon Prime News
tech

OnePlus 10 pro पर यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जल्दी करो चेक

OnePlus 10 Pro

अगर कोई भी OnePlus 10 Pro फोन खरीदने के इच्छुक हैं तो उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर है बता दें कि OnePlus 10 Pro की कीमतों में भारी कटौती कर दी गई है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। बता दें कि OnePlus 10 Pro एक फ्लैगशिप फोन है, इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज को 66,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज को 71,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब इस फोन के दोनों वेरियंट पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई और 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। वहीं,फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और फ्लैगशिप लेवल का कैमरा सेटअप मिलता है।

बताया जा रहा है कि OnePlus 10 Pro को भारत में 4 अप्रैल को एमरल्ड फॉरेस्ट और वॉलकैनिक ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया था। दोनों फोन पर एसबीआई कार्ड पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज को 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ 60,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को डिस्काउंट के बाद 66,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई और 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

आपको बता दें कि OnePlus 10 Pro में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 के साथ आता है, इसमें 6.7 इंच की QHD+ एमोलेड डिस्प्ले और 1300 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जो प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 सेंसर, दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड Samsung ISOCELL JN1 सेंसर और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है। कैमरे में  8K वीडियो रिकॉर्डिंग और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलता है। वहीं,फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 80W की सुपर फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

Related posts

Samsung ने पेश किया अपना 5G स्मार्टफ़ोन , यहाँ जाने इसके फीचर्स

doonprimenews

Walky Talkie- अगर आपका भी है बड़ा बिजनेस तो हम आपके लिए लाए हैं बहुत बढ़िया डिवाइस, वह भी मात्र 1 स्मार्टफोन की रेंज में

doonprimenews

Smartphone Under 9k: Vivo बहुत जल्द अपना 9 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन करने वाला है लॉन्च, देख आप भी बोलेंगे वाह क्या बात है

doonprimenews

Leave a Comment