Demo

देश में 5G नेटवर्क को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है आजकल हर आदमी fast Connectivity वाली 5G सुविधा पाने का इंतजार बेसब्री से कर रहा है वहीं दूसरी तरफ देश की सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनी 5G की लॉन्चिंग के लिए तैयार है Jio हो या VI हो या फिर airtel तीनो अपनी 5G सेवा ट्रायल पूरा कर चुके हैं अब बारी है इसकी लॉन्चिंग की तो अब इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी ताजा और बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि कंपनी बहुत जल्द ही अपने Jio फोन 5G को Launch सकती है आपको बताते हैं कि Jio इस बात के संकेत दिए हैं कि वह 15 अगस्त के खास मौके पर 5G Launch कर सकती है।

बता दें कि लॉन्चिंग और इतनी हो सकती है कि jio phon 5G को लेकर पहले से यह कहा जा रहा है कि इस साल की आखिरी तक यह फोन Launch होगा jio phon 5G कीमत 12,000 करीब हो सकती है हालांकि रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि jio phon 5G कीमत 2,500 होगी और हकीकत में ऐसा हुआ तो यह देश का सबसे सस्ता 5G  फोन हो सकता है अब जब कीमत इतनी कम होगी तो यह अटकलें लगाई जा रही है कि jio phon 5G एक फीचर फोन हो सकता है कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि फोन मंहगा होगा जिसकी डाउन पेमेंट 2,500 रुपए होगी और बाकी पैसे EMI में देने होंगे।

आपको बता दें कि Jio Phone 5G बात करें तो इसमें Dual Camera सेटअप मिल सकता है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल होगा वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मेक्रो होगा इसी तरह Front में मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है Jio Phone 5G  में भी प्रगति OS मिल सकता है जो कि Jio Phone Next में पहले से ही मौजूद है इसके फीचर्स की बात करें तो इस में 6.5 इंच की HD+IPS LCD डिस्प्ले हो सकता है  जिसका रेजोल्यूशन 1600×720 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज भी मिलेगी  ।

Share.
Leave A Reply