Demo

Amazon Get freedom Sale लाइव हो गई है. पांच दिन चलने वाली Sale का आखिरी दिन 10 अगस्त को है, और इस Sale में ग्राहक कई तरह के गैजेट्स को कम कीमत में घर ला सकते हैं. Sale में ग्राहक Gaming Laptop को भी काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं कुछ Best Laptop पर मिलने वाली डील के बारे में…

​Lenovo Legion 5:
वहीं, Sale में इस Gaming Laptop को 54,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है ग्राहकों को इसपर 38,700 रुपये की छूट मिलेगी. Laptop AMD Ryzen 5 4600H चिपसेट के साथ आता है और इसमें 15.6-इंच FHD IPS LCD Display है.

​Acer Nitro 5 Gaming Laptop
बता दें कि इस Laptop पर ग्राहकों को 41,009 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद Laptop को 58,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. एसर का नाइट्रो 5 गेमिंग Laptop 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आता है जिसे 8GB रैम और 512GB के साथ जोड़ा गया है.

​Lenovo IdeaPad Gaming 3:
बताया गया है कि इस Laptop को Sale में 52,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहकों को इस Laptop पर 29,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Laptop में 15.6 इंच का FHD IPS  डिस्प्ले दिया गया है और ये Intel Core i5 प्रोसेसर से लैस है.

​Asus ROG Zephyrus G14:
इसी के साथ ही Gaming Laptop पर ग्राहकों को 34,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे 1,03,290 रुपये में खरीदा जा सकता है. ROG Zephyrus G14 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है और ये AMD Ryzen 7 5800HS प्रोसेसर द्वारा संचालित है.

​Asus TUF Gaming A17:
आपको बता दें कि Sale में आसुस का ये Laptop 73,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें कि इसपर 34,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. Asus TUF A17 AMD Ryzen 7 4800H द्वारा संचालित है, जिसे 4G Nvidia RTX 3050 ग्राफिक्स और 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है.

Share.
Leave A Reply