अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2022 की सेल शुरू हो चुकी है। बता दें कि यह सेल 5 दिन तक चलती है और अब यह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर लाइव है और 10 अगस्त तक चलेगी। इसमें स्मार्टफोन के साथ साथ कहीं दूसरे प्रोडक्ट पर भी शानदार छूट दी जा रही है सेल में सभी रेंज के स्मार्टफोन पर बेहतर डील मिल रही है हम आपको सेल में टॉप रेटेड फोन पर मिल रही कुछ बेहतरीन डील्स के बारे में बताएंगे।
आपको बता दें कि अमेज़न सेल में 30,000,25,000और ₹20000 की रेंज में आने वाले फोन पर भी शानदार ऑफर मिल रहा है।सेल डिस्काउंट के अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ऑफर दिए जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल में स्मार्टफोन पर मिल रही बेस्ट डील के बारे में।
Samsung Galaxy M53 5G
सैमसंग गैलेक्सी M53 5G मोबाइल है यह इसी साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था। इसके 6GB +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹32999 है जबकि 8GB +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹34999 है। सेल में लगभग दोनों वेरिएंट पर 24% की छूट के साथ ही अब 6GB +128GB स्टोरेज मॉडल को ₹24999 में खरीदा जा सकता है तो वही 8GB+128GB स्टोरेज वैरीअंट को ₹26, 999में खरीदा जा सकता है। साथी एसबीआई क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों को फोन खरीदने पर ₹2250 की तत्काल छूट भी मिलेगी।
Xiaomi 11हाइपरचार्ज 5G
Xiaomi 11हाइपरचार्ज 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है इसके 6GB +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹31999 है वहीं 8GB +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹35999 है। अमेज़न हैंडसेट पर लगभग 27% की छूट मिल रही है। जिसके चलते Xiaomi 11हाइपरचार्ज 5G के 6GB +128GB स्टोरेज वाले फोन को 23990 रूपये और 8GB +128GB स्टोरेज वेरिएन्ट को 24,980रूपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एसबीआई कार्ड यूजर को 10% की छूट भी मिल रही है।
Oppo Reno 7 5G
Oppo Reno 7 5G का 8GB +256GB स्टोरेज वेरिएन्ट की कीमत 37,990रूपये है। सेल में फोन पर 28% की छूट मिल रही है जिसके बाद फोन ₹27390 में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है एसबीआई क्रेडिट धाराको को नॉन ईएमआई लेनदेन पर 750 जबकि ईएमआई लेनदेन पर ₹1250 तक की छूट मिल रही।
iQoo वीवो Z5 5G
iQoo Vivo Z5 5G का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 29,990रुपये के एमआरपी पर लिस्ट है. सेल में हैंडसेट पर 37 प्रतिशत की छूट मिल रहे है, जिससे इसे 18,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G 5G SoC से लैस है और 44W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करता है।
Redmi 10Prime
Redmi 10 Prime की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि सेल में हैंडसेट पर 27 प्रतिशत की छूट के 10,999. रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने पर 250 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
सैमसंग गैलेक्सी F22
सैमसंग गैलेक्सी F22 की कीमत 15,990 रुपये है लेकिन इसे 11,690 रुपये ने खरीदा जा सकता है. दरअसल, सेल में इस पर 27 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 750 रुपये 10 प्रतिशत इंस्टेंट छूट मिलेगी.