Doon Prime News
sports

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत बनाम पाकिस्तान टी20 में किया कुछ ऐसा धोनी का भी रिकॉर्ड टूट गया

हरमनप्रीत कौर

रविवार को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ग्रुप ए के मुक़ाबले में भारतीय वुमन टीम ने पाकिस्तान वुमन टीम को 8 विकेट से हराया।इसके ही साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।हरमनप्रीत टी 20 अंतराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गई हैं।

आपको बता दें की कप्तानी के इस करियर में हरमनप्रीत ने 71 टी20 आई मैचों में,46मैच में जीत दर्ज करी है और 26 में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है।जबकि 3मैच ऐसे थे जिनमें कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।वहीं दूसरी ओर धोनी ने 72मैचों में नीली जर्सी वाली टीम का नेतृत्व किया जिनमें उन्हें 41जीत और 28हार का सामना करना पड़ा।जबकि 1मैच टाई के रूप में खत्म हुआ।अन्य 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

यह भी पढ़े –Worldcup T-20 में खिलाड़ियों के चयन को लेकर कृष्णमचारी श्रीकांत ने दी ये सलाह
अगर विराट कोहली की हम बात करें तो उन्होंने 50टी 20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया जिसमें उन्हें 30मैचों में जीत मिली और 16में हार का सामना करना पड़ा।वही 2मैच टाई के रूप में खत्म हुए तो 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया। बता दें की स्टार बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 42 गेंदों में नाबाद 63रन बनाकर पाकिस्तान के कुल 100 रन के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 38 गेंद शेष रहते पाकिस्तान के खिलाफ 100 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया।

Related posts

Ind vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच आज, यहां जाने कैसे और कहां देख पाएंगे मैच का लाइव प्रसारण

doonprimenews

IPL 2023:धोनी की कप्तानी में CSK ने एक बार फिर रचा इतिहास, IPL 2023का खिताब जीता, यहाँ जाने कितनी मिली इनाम राशि,किस खिलाड़ी को मिला कौन-सा अवॉर्ड

doonprimenews

वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले 2 वनडे मुकाबले में बाहर हुए यह खिलाड़ी जानिए क्या है पूरा कारण।

doonprimenews

Leave a Comment