एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि असम पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका बांग्लादेश के खूंखार आतंकी संगठनो अंसरुल इस्लाम बांग्ला टीम ( ABT) और अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट(AQIS) से संबंध बताया जा रहा है राज्य के मोरीगांव के सहरिया गांव स्थित एक इमारत जमीउल हुडा मदरसा को सील कर दिया गया है पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों का बंदरगाह या फिर किसी स्थानीय लोगों के साथ संपर्क हो सकता है।
यह भी पढ़ें- यहां MIG-21 की क्रैश लैंडिंग होने कारण गांव में मचा हड़कंप, 2 पायलटों की हुई मौत
असम पुलिस ने असम के कुछ इलाकों से 11 लोगों को हिरासत में लिया है जैसे मोरीगांव, बारपेटा, गुवाहाटी और गोलपारा ये सभी लोग इस्लामिक कट्टरवाद से जुड़े हैं इसके अलावा इनका संबंध वैश्विक आतंकी संगठनों जैसे (AQIS) एक्यूआईएस और एबीटी (ABT)से है। स्पेशल डीजीपी कानून व्यवस्था जीपी सिंह ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। असम के जिले मोरीगांव के शहरिया गांव स्थित एक इमारत जमीरुल हुडा मदरसा को सील कर दिया गया है। वहीं असम पुलिस ने यह भी बताया कि इस हिरासत में लिए गए लोगों का बंदरगाह या फिर उसके आस पास कोई सुरक्षित ठिकाना होने की आशंका जताई है, जिसकी जांच अभी की जा रही है।