Demo

यह तो सभी जानते हैं कि Urfi Javed आए दिन Social Media पर वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनके बोल्ड वीडियो और आउटफिट अक्सर कहर बरपाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, बता दें कि जिसे देखकर आपकी सांसे थम जाएंगी.

बताया गया है कि Urfi Javed ने हाल ही में Social media पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह फोन से गुलाब के फूल की फोटो खींचती नजर आ रही हैं. Photo लेने के बाद वह अनजाने में फोन फेंक देती है और गुलाब उसके हाथ में रह जाता है। वहीं, Urfi का फोन सड़क पर गिरते ही एक स्कूटर फोन के ऊपर से गुजर जाता है और Urfi बस देखती रह जाती है।

आपको बता दें कि इस वीडियो में Urfi Javed ने प्रिंटेड पिंक ब्रालेट पहन रखा है और इसे लूज-फिटिंग कार्गो पैंट्स के साथ टीमअप किया है। Urfi Javed ने मैचिंग हाई हील्स पहनी हुई है और हाथ में गुलाबी गुलाब लिए फोटो खिंचवाई है. लेकिन आखिरी वक्त में Urfi Javed ने अपना फोन फेंक दिया और उन्हें काफी नुकसान हुआ। अब ये वीडियो असली है या नकली ये तो वो ही जाने.

Share.
Leave A Reply