जैसे कि आप सभी जानते हैं कि Rakhi Sawant आए दिन खबरों में बनी रहती हैं. इन दिनों वो अपने नए relationship को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन हाल ही में Rakhi का एक Video सामने आया है, जिसमें वो कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं.
वहीं,Rakhi Sawant ने हाल ही में Media के सामने अपना दुखड़ा रोया है. उन्होंने बताया कि उनके Social media के Account हैक हो गए हैं. Rakhi ने यह भी कहा कि उन्हें गंदे-गंदे messages आ रहे हैं. इसी वजह से Rakhi Sawant अपने boyfriend के साथ मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन पहुंचीं. राखी ने यहां पर अपना Instagram account hack होने की शिकायत की.
इसी के साथ Rakhi Sawant ने अपने social media account hack करने का आरोप पूर्व पति रितेश पर लगाया है. Rakhi Sawant ने Media के सामने रोते हुए रितेश पर आरोप लगाया कि वह मेरी जिंदगी बर्बाद कर रहा है. वह कहता है कि तुझे और आदिल के बर्बाद कर दूंगा. तुझे और आदिल को साथ नहीं रहने दूंगा.
यह भी पढ़ें – *देहरादून ब्रेकिंग : सेना से भगोड़ा घोषित हुआ, देहरादून में लोगों से लूट रहा था पैसे, यहां से हुआ गिरफ्तार।*
आपको बता दें कि रितेश के बारे में आगे Rakhi Sawant ने बताया कि तीन साल में उसने मेरे साथ बहुत बदतमीजी की है. मुझे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल देता था और मुझे गालियां तक देता था. अब वह मेरे Social media पर अटैक कर रहा है. मेरा Facebook, Instagram सारे अकाउंट हैक हो गए हैं और यह काम उसने ही किया है. वह मुझे क्यों परेशान कर रहा है. मैंने अभी तक उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. लेकिन वह मुझे अब तक blackmail कर रहा है. मैं अब पुलिस के पास आई हूं. मुझे नहीं पता कि अंदर मुझसे कैसे सवाल किए जाएंगे. लेकिन मुझे मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है. वह मेरा सपोर्ट करेगी.