Demo

अगर आप भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे, तो आपके लिए अच्छी खबर है।

बता दे की Western Railway द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी हुई है। बताया जा रहा है की इस वैकेंसी के तहत, कुल 3,612 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। तो ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ध्यान दें कि इन पदों पर Online आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को Official Website rrc-wr.com पर जाकर Login करना होगा। सबसे अच्छी बात यूए है की Railway द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का Sellection बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के Number के आधार पर किया जाएगा।

तो वही Railway Recruitment Cell (RRC) द्वारा अप्रेंटिस के 3,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार 27 June 2022 तक इन पदों के लिए Online आवेदन जमा कर सकते हैं। इस वैकेंसी में जिन लोगों का मेरिट लिस्ट में नाम आएगा, उन्हें एक साल की अप्रेंटिस का मौका मिलेगा और इस समय हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा।

जानिए कौन कर सकता है भर्ती के लिए अप्लाई?

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं और एनसीवीटी या एससीवीटी से प्रमाणित संस्थान से ITI का सर्टिफिकेट होनी चाहिए। संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और ज्यादा से ज्यादा उम्र 24 साल होनी चाहिए। इस बारे में अधिक सुचना के लिए इस भर्ती का Official Notification देख सकते हैं।

जानिए किन पदों पर होगी भर्तियां।

फिटर – 941 पद

वेल्डर – 378 पद

बढ़ई – 221 पद,

पेंटर – 213 पद,

डीजल मैकेनिक – 209 पद

मैकेनिक मोटर वाहन – 15 पद

इलेक्ट्रीशियन – 639 पद

इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 112 पद

वायरमैन – 14 पद

रेफ्रिजरेटर (एसी मैकेनिक) – 147 पद

पाइप फिटर – 186 पद

प्लम्बर – 126 पद

ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 88 पद

पासा – 252 पद

आशुलिपिक – 8 पद

मशीनिस्ट – 26 पद

टर्नर – 37 पद

यहां देखे क्या है चयन प्रक्रिया

इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन Merit List के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के 10वीं और ITI के अंकों के आधार पर Merit List तैयार की जाएगी। इस Merit List में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को Documents Verification के बाद विभिन्न लोकेशन पर नियुक्ति मिल जाएगी। अप्रेंटिसशिप 1 साल की होगी और इस समय उम्मीदवारों को एक निश्चित स्टाइपेंड दिया जाएगा।

यह भी पढ़े- अगर आप चाहते है की आपकी डाइजेशन (Digestion) अच्छी रहे, तो डाल ले ये अच्छी आदतें।

जानिए कितनी है Application Fees

बता दे की अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य उम्मदवारों को Application Fees 100 रुपये देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला आवेदकों द्वारा कोई Application Fees भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। Application Fees का भुगतान Debit Card/Credit Card/Internet Banking आदि का उपयोग करके स्क्रीन पर पूछी गई सुचना प्रदान करके किया जा सकता है।

Share.
Leave A Reply