NE

News Elementor

What's Hot

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कल एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार, 15 अप्रैल को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पांचवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार, 15 अप्रैल को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पांचवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर प्रदेशभर में उत्साह है। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान जेपी नड्डा नवउत्तीर्ण चिकित्सकों को डिग्री प्रदान करेंगे और उन्हें समाजसेवा के लिए प्रेरित करेंगे।

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि अध्यक्ष भट्ट ने जेपी नड्डा से बातचीत कर प्रदेश की जनता की ओर से उनका स्वागत किया और इस विशेष अवसर पर राज्य में उपस्थित रहने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके अतिरिक्त, महेंद्र भट्ट ने उद्योग संबंधित संसदीय समिति के अध्ययन दौरे में भाग लेने की अनुमति देने के लिए भी जेपी नड्डा का आभार प्रकट किया। इस अध्ययन यात्रा के तहत वह असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।

यह भी पढें- यमुनोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा: डामटा के पास खाई में गिरी पिकअप, तीन की मौके पर मौत

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read