उत्तरकाशी जिले के डामटा क्षेत्र में यमुनोत्री हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चामी के समीप एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन परचून का सामान लेकर मोरी की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन डामटा के निकट पहुंचा, चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की बड़कोट टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गहरी खाई में गिरे शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
नौगांव चौकी के प्रभारी एसआई राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
पुलिस प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढें- हरिद्वार में स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे सीएम धामी, शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से लिया आशीर्वाद