उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होने जा रही हैं, जिससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को जेब पर अतिरिक्त बोझ महसूस होगा। राज्य में औसतन 5.62 प्रतिशत तक बिजली दरों में इजाफा किया गया है। सबसे ज्यादा असर घरेलू उपभोक्ताओं, किसानों और उद्योगों पर पड़ने वाला है।
इसके अलावा, प्रदेश के करीब 4.64 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) उपभोक्ताओं के लिए भी राहत की उम्मीदें टूटी हैं, क्योंकि उनके लिए भी बिजली 10 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है।
श्रेणीवार बिजली दरों में वृद्धि इस प्रकार है:
- घरेलू उपभोक्ता – 5.66% बढ़ोतरी
- अघरेलू (व्यवसायिक) – 4.97% बढ़ोतरी
- सरकारी सार्वजनिक उपयोगिताएं – 5.02% बढ़ोतरी
- प्राइवेट ट्यूबवेल उपभोक्ता – 7.82% बढ़ोतरी
- एलटी इंडस्ट्री – 4.61% बढ़ोतरी
- एचटी इंडस्ट्री – 5.91% बढ़ोतरी
- मिक्स लोड उपभोक्ता – 5.37% बढ़ोतरी
- रेलवे उपभोक्ता – 6.26% बढ़ोतरी
- ईवी चार्जिंग स्टेशन – 9.29% बढ़ोतरी
नई दरों के लागू होते ही सभी वर्गों के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में साफ फर्क नजर आएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बढ़ोतरी का असर अन्य सेवाओं और वस्तुओं की कीमतों पर भी दिखाई दे सकता है।
यह भी पढें- Breaking News: देहरादून के पलटन बाजार में कपड़ों की दो मंजिला दुकान में लगी भीषण आग