NE

News Elementor

What's Hot

उत्तराखंड: हल्द्वानी की दो सड़कों के नाम बदले गए, मियांवाला पर निर्णय की प्रतीक्षा… मुख्यमंत्री के पास है फाइल

प्रदेश में स्थानों और सड़कों के नाम बदलने को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाल ही में राज्य के चार जिलों के 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की गई थी, जिसके तहत हल्द्वानी की दो प्रमुख सड़कों के

प्रदेश में स्थानों और सड़कों के नाम बदलने को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाल ही में राज्य के चार जिलों के 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की गई थी, जिसके तहत हल्द्वानी की दो प्रमुख सड़कों के नाम बदल दिए गए हैं। वहीं, देहरादून के मियांवाला क्षेत्र का नाम “रामजीवाला” किए जाने के प्रस्ताव पर विवाद खड़ा हो गया है।

शासन की ओर से हल्द्वानी की नवाबी रोड का नाम अब ‘अटल मार्ग’ और पनचक्की से आईटीआई रोड तक की सड़क का नाम ‘गुरु गोलवलकर मार्ग’ कर दिया गया है। यह बदलाव मेयर के प्रस्ताव और लोक निर्माण विभाग की अनुमति के बाद किए गए हैं। इस संबंध में शहरी विकास विभाग द्वारा आदेश जारी करते हुए शहरी विकास निदेशालय और जिलाधिकारी नैनीताल को निर्देश दिए गए हैं कि वे नाम परिवर्तन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर शासन को सूचित करें।

इसके साथ ही, ऊधमसिंह नगर जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर ‘कौशल्यापुरी’ रखने का प्रस्ताव भी जल्द मंजूरी पा सकता है।

इसी बीच, सबसे ज़्यादा चर्चा देहरादून के मियांवाला क्षेत्र को लेकर है। इस क्षेत्र का नाम “रामजीवाला” करने की घोषणा के बाद स्थानीय स्तर पर विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री धामी से भेंट की थी। सीएम ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। फिलहाल, मियांवाला से संबंधित फाइल मुख्यमंत्री के पास भेज दी गई है, और अंतिम निर्णय उन्हीं को लेना है।

बताया जा रहा है कि मियांवाला नाम परिवर्तन को लेकर सबसे अधिक आपत्ति और बहस देखने को मिल रही है, जिस कारण इसे लेकर सरकार सतर्क है और हर पहलू पर विचार कर रही है।

यह भी पढें- चारधाम यात्रा को लेकर तैयार धामी सरकार, आज होगी अहम बैठक; मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से की विशेष अपील

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read