देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।
संशोधन की सुविधा भी उपलब्ध
अगर आवेदन करते समय कोई त्रुटि हो जाती है, तो आयोग द्वारा फॉर्म सुधारने के लिए 5 मई से 7 मई 2025 तक का समय दिया जाएगा। उम्मीदवार इस अवधि में अपने आवेदन में आवश्यक बदलाव कर सकेंगे।
परीक्षा तिथि घोषित
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
इन पदों पर होगी भर्ती
सहायक लेखाकार (Assistant Accountant): आवेदन के लिए बीकॉम या बीबीए डिग्री अनिवार्य है।
रिकॉर्ड कीपर: अभ्यर्थियों को न्यूनतम 12वीं पास होना चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंट (Office Assistant): कॉमर्स में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
कैशियर / डाटा एंट्री ऑपरेटर: इन पदों के लिए भी न्यूनतम योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है।
अन्य आवश्यक योग्यताएं
उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही हिंदी टंकण में न्यूनतम 4000 डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी आवश्यक है।