आईटीबीपी को मिले 36 नए अधिकारी, मसूरी में हुआ भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन
युद्ध कौशल, शस्त्र संचालन व रणनीतिक विषयों में एक वर्ष तक चला कठिन प्रशिक्षण
मसूरी, 7 अप्रैल: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को आज 36 नए युवा अधिकारी मिल गए हैं। इन अधिकारियों ने एक वर्ष तक चलने वाले कठिन प्रशिक्षण के बाद आज मसूरी स्थित प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित भव्य पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरते हुए बल की मुख्यधारा में कदम रखा।
इस विशेष समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए 27 सहायक सेनानी (G.D.), एक उप सेनानी (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), और आठ सहायक सेनानी (चिकित्सा अधिकारी) पासआउट हुए। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा अधिकारियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं, जो बल में महिला भागीदारी को और सशक्त करती हैं।
इन अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान युद्ध कौशल, आधुनिक शस्त्र संचालन, शारीरिक मजबूती, फील्ड इंजीनियरिंग, आसूचना, मानचित्र अध्ययन, कानून, मानवाधिकार और प्रशासनिक विषयों की गहराई से जानकारी दी गई।
परेड के मुख्य अतिथि रहे आईटीबीपी के अपर महानिदेशक
परेड में पश्चिमी कमान के अपर महानिदेशक श्री संजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सभी पासआउट अधिकारियों को बल में शामिल होने पर बधाई दी और कहा कि आईटीबीपी की अग्रिम चौकियां समुद्र तल से 9000 से 18,750 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं, जहां का तापमान -45 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में सेवा देना असाधारण साहस, धैर्य और समर्पण की मांग करता है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये युवा अधिकारी अपनी कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण से हर चुनौती का बहादुरी से सामना करेंगे। साथ ही उन्होंने बल की गौरवशाली परंपराओं को निभाने और उसमें नए विचारों को जोड़ने की अपेक्षा भी जताई।
देशभर से पहुंचे युवा अधिकारी
पासआउट होने वाले अधिकारियों में हरियाणा से 7, उत्तर प्रदेश से 6, केरल से 4, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली से 3-3, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और मणिपुर से 2-2, जबकि महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक और लद्दाख से 1-1 अधिकारी शामिल हैं।
प्रशिक्षण में अव्वल रहे ये अधिकारी
29वें सहायक सेनानी/जीडी कोर्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षार्थी:
- राहुल कुमार यादव: सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड ट्रेनी व सर्वश्रेष्ठ आउटडोर ट्रेनी (होम मिनिस्टर स्वॉर्ड ऑफ ऑनर एवं डायरेक्टर जनरल कप)।
- विकास नेगी: सर्वश्रेष्ठ खेल प्रशिक्षार्थी (डायरेक्टर एकेडमी कप)।
- तरुण: सर्वश्रेष्ठ इंडोर ट्रेनी (इंस्पेक्टर जनरल कप)।
- अजय सिंह: सर्वाधिक अंक प्राप्त प्रशिक्षार्थी (कमांडेंट कॉम्बैट विंग)।
55वें जीओज कमबेटाइजेशन कोर्स:
- डॉ. एलन सेबेस्टियन (सहायक सेनानी, चिकित्सा अधिकारी): सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड ट्रेनी।
यह पासिंग आउट परेड न केवल इन युवा अधिकारियों के लिए गर्व का क्षण रहा, बल्कि बल की मजबूती और भविष्य के लिए नई ऊर्जा का प्रतीक भी बनी।