देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। हादसा विकासनगर क्षेत्र के सिंघनीवाला स्थित शिमला बाईपास पर दोपहर करीब दो बजे हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बस और लोडर ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि लोडर सड़क से नीचे जा गिरा, जबकि बस दो बार पलटते हुए सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। वहीं, 14 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कुछ यात्री बस के नीचे दब गए थे। मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देर किए बस को उठाने का प्रयास किया और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। गंभीर घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, ताकि हादसे के कारणों का सही पता लगाया जा सके।
यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और वाहनों की रफ्तार पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोग इस बाईपास पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढें- विकासनगर: भीमावाला में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने किया घेराव, मौके पर मचा हंगामा