NE

News Elementor

What's Hot

उत्तराखंड के नैनीताल में शराब व्यापारी से 70 लाख की लूट का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी, उत्तराखंड: हल्द्वानी के एक शराब कारोबारी को सोने के सिक्के बेचने का लालच देकर 70 लाख रुपये की डकैती करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 26 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। दोनों को कोर्ट में पेश

हल्द्वानी, उत्तराखंड: हल्द्वानी के एक शराब कारोबारी को सोने के सिक्के बेचने का लालच देकर 70 लाख रुपये की डकैती करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 26 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि उनके छह फरार साथियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

घटना का पूरा विवरण

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि नैनीताल जिले के लालकुआं निवासी मोहित चौबे ने पुलिस में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि किरन कौर उर्फ बबली नाम की एक महिला पिछले तीन महीने से उससे संपर्क कर सोना बेचने की पेशकश कर रही थी। पहले तो उसने इस बात को नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में महिला के लगातार दबाव के कारण वह झांसे में आ गया।

26 मार्च को मोहित अपने साथी संदीप शर्मा के साथ किरन कौर द्वारा बताए गए पते पर ग्राम रसोइयापुर पहुंचा। वहां उसे किरन कौर के साथ लखविंदर उर्फ लक्खा, सतनाम उर्फ पप्पू, महेंद्र उर्फ धर्मेंद्र, गुरमेल सिंह, बलवीर सिंह उर्फ वीरू, सुखविंदर कौर, राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार और देबू मिले।

सोने की शुद्धता परखने के लिए राजू रस्तोगी ने सिक्के का एक टुकड़ा काटकर जांच की और बताया कि यह 24 कैरेट शुद्ध सोना है। मोहित ने इसकी पुष्टि के लिए एक टुकड़ा लेकर सुनार से जांच करवाई, जो सही निकला। इसके बाद उसने 27 मार्च को सोने की डील फाइनल करने की बात कही।

डकैती की वारदात

27 मार्च को मोहित चौबे अपने साथी संदीप शर्मा के साथ 70 लाख रुपये लेकर सोने की खरीदारी के लिए सितारगंज पहुंचा। वहां से वे राजू रस्तोगी को अपनी कार में बैठाकर रसोइयापुर स्थित किरन कौर के बताए घर पहुंचे। यह रकम उसकी दो शराब की दुकानों के पिछले वित्तीय वर्ष के अधिभार की प्रतिभूति राशि थी।

जब वे घर के अंदर पहुंचे तो वहां सुखविंदर कौर, लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा, बलवीर सिंह उर्फ वीरू और कुछ अन्य लोग पहले से मौजूद थे। थोड़ी देर बाद एक बिना नंबर की सफेद कार वहां आकर रुकी, जिसमें से महेंद्र उर्फ धर्मेंद्र, बलवीर सिंह, गुरमेल सिंह और देवराज लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुसे।

इन लोगों ने मोहित और संदीप पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्होंने 70 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और लखविंदर उर्फ लक्खा को सौंप दिया। सभी आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियां

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने महेंद्र उर्फ धर्मेंद्र, किरन कौर उर्फ बबली, लखविंदर उर्फ लक्खा, सतनाम उर्फ पप्पू, गुरमेल सिंह, बलवीर सिंह उर्फ वीरू, सुखविंदर कौर और राजू रस्तोगी के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस टीम को गुरुवार रात सूचना मिली कि डकैती के आरोपी सरकड़ा क्षेत्र से कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और दो आरोपियों बलबीर सिंह (भुड़िया खटीमा निवासी) और लखविंदर उर्फ लक्खा (ग्राम रसोइयापुर निवासी) को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान बलबीर सिंह के पास से 5.50 लाख रुपये और लखविंदर के पास से 20.50 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, फरार आरोपियों महेंद्र उर्फ धर्मेंद्र, किरन कौर उर्फ बबली, सतनाम उर्फ पप्पू, गुरमेल सिंह, सुखविंदर कौर और राजू रस्तोगी की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस टीम को इनाम

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस सफल कार्रवाई के लिए कोतवाल सितारगंज नरेश चौहान की अगुवाई वाली पुलिस टीम को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस टीम में एसएसआई विक्रम सिंह धामी, एसआई सुरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई राकेश सिंह रौकली, एसआई कैलाश देव, एसआई ललित चौधरी, एसआई इंदर सिंह ढैला, कांस्टेबल किरन कुमार, चंद्र प्रकाश, अशोक बोरा और विनीत कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को फरार आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढें- वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित, उत्तराखंड सीएम बोले – ‘रुकेगा संपत्तियों का दुरुपयोग’

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read