NE

News Elementor

What's Hot

देहरादून: पौंधा में फिर गूंजीं गोलियां… छात्रों ने युवक पर बरसाईं गोलियां, दो गिरफ्तार

पौंधा इलाके में फिर गूंजीं गोलियां, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के पौंधा इलाके में फिर से फायरिंग की घटना सामने आई है। राजस्थान के अलवर निवासी मानस यादव, जो यहां पॉवर एंड बैंकिंग सोसाइटी में किराए पर रहता है, पर कुछ युवकों ने

पौंधा इलाके में फिर गूंजीं गोलियां, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के पौंधा इलाके में फिर से फायरिंग की घटना सामने आई है। राजस्थान के अलवर निवासी मानस यादव, जो यहां पॉवर एंड बैंकिंग सोसाइटी में किराए पर रहता है, पर कुछ युवकों ने गोलियां चला दीं। यह वारदात 24 और 25 मार्च की देर रात की बताई जा रही है। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें कई गोलियां मानस की कार को जा लगीं। गनीमत रही कि वह समय रहते अपनी जान बचाने में सफल रहा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों—मनस्वी फरासी और हरिवंश मगलूरिया—को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

छात्रों के बीच आपसी विवाद बना गोलीबारी की वजह

एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, मानस यादव स्थानीय विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी का छात्र है। उसने पुलिस को बताया कि घटना की रात वह अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ा था, तभी कुछ युवक अलग-अलग गाड़ियों में वहां पहुंचे और उसे गालियां देने लगे। आरोपियों में कृष पंवार, सूर्यांश चावला, मनस्वी पंडित, हरिवंश और चार-पांच अन्य अज्ञात युवक शामिल थे। जब मानस नीचे आया तो हमलावरों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी हरिवंश मगलूरिया ने बताया कि वह भी उसी विश्वविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने खुलासा किया कि मानस यादव और उसके दोस्तों का कृष पंवार के साथ पुराना विवाद था। मानस और उसके साथियों ने कृष के साथ मारपीट की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इसी रंजिश के चलते हरिवंश और उसके दोस्त बदला लेने के इरादे से पहुंचे और गोलियां चला दीं।

बिधौली में फायरिंग की घटनाएं आम, कई बार हो चुका है बवाल

बिधौली क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थान और छात्रावास स्थित हैं, जहां हजारों छात्र किराए पर रहते हैं। यहां आए दिन आपसी झगड़े और गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन और फायरिंग यहां आम बात हो गई है। पिछले दो वर्षों में यहां कई बार फायरिंग हो चुकी है, जिसके चलते कई छात्रों को विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से निष्कासित भी किया जा चुका है।

फिलहाल पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है।

यह भी पढें- Haridwar: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़… कार की डिग्गी में बछड़ा छिपाकर ले जा रहे थे आरोपी, जवाबी फायरिंग में एक घायल

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read