उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रुद्रपुर आगमन ऐतिहासिक उत्साह के साथ हुआ। जैसे ही वह गल्ला मंडी पहुंचे, समर्थकों और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। शहर के मुख्य बाजार में आयोजित भव्य रोड शो के दौरान सड़कों के दोनों ओर खड़े लोगों ने फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया।
सीएम धामी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस अवसर पर मेयर विकास शर्मा, विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला समेत कई प्रमुख नेता उनके साथ मौजूद रहे।
रोड शो के बाद मुख्यमंत्री गांधी पार्क में आयोजित विशाल जनसभा में पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में लोग उनका इंतजार कर रहे थे। कार्यक्रम स्थल पर महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल, विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां और एक चिकित्सा शिविर आकर्षण का केंद्र बने रहे।
यह भी पढें- मिशन-2027 की ओर कदम बढ़ा रहे CM धामी, 12 जिलों के पंचायत चुनाव पर केंद्रित रणनीति