हल्द्वानी के रामपुर रोड हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बताया जा रहा है कि महिला चार माह की गर्भवती थी। हादसे के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दंपति सड़क पर तड़प उठे
वनभूलपुरा लाइन नंबर 17 निवासी 20 वर्षीय काशिफा अपने पति यूसुफ अंसारी के साथ बाइक पर सवार होकर बिलासपुर स्थित अपने रिश्तेदारों के घर जा रही थी। रामपुर हाईवे पर बेलबाबा के पास जैसे ही उनकी बाइक पहुंची, एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
अस्पताल में इलाज के दौरान नवविवाहिता ने तोड़ा दम
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान काशिफा ने दम तोड़ दिया। चार महीने की गर्भवती होने के कारण यह हादसा और भी दर्दनाक हो गया। वहीं, उसके पति यूसुफ अंसारी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
शादी के चार महीने बाद ही उजड़ गया परिवार
परिजनों के अनुसार, काशिफा की शादी महज चार महीने पहले, 4 नवंबर 2024 को हुई थी। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर के लोग बदहवास हैं और किसी को यकीन नहीं हो रहा कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही।
कार सवार भी घायल, पुलिस को नहीं मिली शिकायत
हादसे में टक्कर मारने वाली कार भी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने कहा कि यदि परिजनों की ओर से तहरीर दी जाती है, तो कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।