रविवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही एक कार बगड़धार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक, जो एलआईयू स्पेशल ब्रांच देहरादून में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे, की मौके पर ही मौत हो गई।
आगराखाल चौकी प्रभारी आमिर खान के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 12:45 बजे हुआ। सूचना मिलते ही प्रशासनिक और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, पुलिस, आपदा प्रबंधन और फायर ब्रिगेड की टीमें बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं।
जांच में पाया गया कि कार लगभग 150 से 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। मृतक की पहचान टिहरी के अंजनीसैंण निवासी अरविंद डंगवाल (45) पुत्र द्वारिका प्रसाद डंगवाल के रूप में हुई। वह अकेले ही यात्रा कर रहे थे और अपने गांव अंजनीसैंण से देहरादून जा रहे थे।
फिलहाल, दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।