उत्तरकाशी जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के चलते भर्ती किया गया, लेकिन फैटी लीवर की समस्या के कारण डिलीवरी के दौरान जटिलताएं उत्पन्न हो गईं। स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने महिला को बेहतर इलाज के लिए हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश रेफर किया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. पीएस पोखरियाल ने बताया कि 26 वर्षीय वर्षा, पत्नी सुरेश, को प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल लाया गया था। जांच में पता चला कि उन्हें फैटी लीवर की समस्या है, जिससे डिलीवरी के दौरान खतरा बढ़ गया। गर्भवती और नवजात के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उसे तुरंत एम्स ऋषिकेश भेजने का निर्णय लिया गया।
डॉ. पोखरियाल ने बताया कि मरीज को सुरक्षित रूप से हेली एम्बुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचा दिया गया है, जहां उसकी विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
यह भी पढें- उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में किया भव्य रोड शो