प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तरकाशी के हर्षिल में आयोजित जनसभा में दिए गए सुझावों पर उत्तराखंड सरकार ने तेजी से अमल करना शुरू कर दिया है। राज्य के पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से धामी सरकार ने एक अनूठी पहल की है। इस पहल के तहत सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्तराखंड की थीम पर आधारित प्रमोशनल फिल्म बनाने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता में बेहतरीन फिल्म प्रस्तुत करने वालों को लाखों रुपये तक के पुरस्कार दिए जाएंगे।
यह प्रतियोगिता उत्तराखंड फिल्म परिषद द्वारा आयोजित की जाएगी, जो कंटेंट क्रिएटर्स के बीच इसे लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। प्रतियोगिता को आकर्षक और चुनौतीपूर्ण बनाने के लिए आठ श्रेणियां निर्धारित की गई हैं, जिनमें से हर एक का उद्देश्य उत्तराखंड के पर्यटन को अनूठे अंदाज में प्रस्तुत करना होगा।
प्रतियोगिता की मुख्य शर्तें और चयन प्रक्रिया
- थीम आधारित फिल्म: बनाई गई फिल्म का विषय नया और अनूठा होना चाहिए, जिससे उत्तराखंड के पर्यटन को एक नई पहचान मिले।
- विशेषज्ञों द्वारा चयन: सर्वोत्तम फिल्मों का चयन विषय विशेषज्ञों की जूरी द्वारा किया जाएगा।
- प्रतियोगिता के दायरे पर विचार: अभी इस पर मंथन चल रहा है कि यह प्रतियोगिता सिर्फ उत्तराखंड के लोगों के लिए हो या पूरे देश के कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खुली जाए।
उत्तराखंड सरकार की इस पहल से राज्य के पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और सोशल मीडिया क्रिएटर्स को अपने हुनर को दिखाने और लाखों का इनाम जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
यह भी पढें- देहरादून: होली के खास इंतजाम… आज दोपहर में भी होगी जलापूर्ति… सतर्क रहेंगे जलसंस्थान के अधिकारी