NE

News Elementor

What's Hot

होली 2025: आज से 16 मार्च तक ट्रैफिक डायवर्जन, पर्वतीय मार्गों के वाहनों के लिए शहर में प्रवेश प्रतिबंधित

होली पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने विशेष रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। इस दौरान पहाड़ से आने-जाने वाले वाहनों की शहर में नो एंट्री रहेगी और उन्हें बाईपास से निकाला जाएगा। यह यातायात डायवर्जन प्लान 13 मार्च से 16 मार्च तक, प्रतिदिन सुबह

होली पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने विशेष रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। इस दौरान पहाड़ से आने-जाने वाले वाहनों की शहर में नो एंट्री रहेगी और उन्हें बाईपास से निकाला जाएगा। यह यातायात डायवर्जन प्लान 13 मार्च से 16 मार्च तक, प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावी रहेगा।

यातायात सुरक्षा के लिए पुलिस की तैयारी

होली के दौरान ट्रैफिक अव्यवस्था से बचने के लिए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने लोगों से सहयोग की अपील की है। होलिका दहन एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए पार्किंग स्थल भी निर्धारित किए गए हैं, जिससे यातायात प्रभावित न हो।

रूट डायवर्जन का पूरा प्लान

बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन:

  • ये वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से होकर गौलापार व नरीमन तिराहा से गुजरेंगे।
  • अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से आईटीआई तिराहा, फिर जेल रोड व मुखानी चौराहा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन:

  • ये वाहन रुद्रपुर, पंतनगर फ्लाईओवर, लालकुआं गन्ना सेंटर, तीनपानी होते हुए गौलापार-नरीमन तिराहा से भेजे जाएंगे।
  • अन्य वाहन आईटीआई तिराहा से मुखानी चौराहा की ओर डायवर्ट होंगे।

रामनगर, बाजपुर और कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन:

  • ये वाहन मंगोली के रास्ते भेजे जाएंगे।
  • अन्य वाहन ऊंचापुल, कुसुमखेड़ा, सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा, लालडांठ तिराहा, मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा व जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होंगे।

होलिका दहन कार्यक्रम के दौरान विशेष यातायात प्रबंधन:

  • मंगलपड़ाव से नैनीताल बैंक तिराहा तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
  • हल्द्वानी से रामपुर रोड और बरेली रोड की ओर जाने वाली बसें रोडवेज पूर्वी गेट से बनभूलपुरा होकर गौलापुल के रास्ते जाएंगी।

मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन:

  • पर्वतीय क्षेत्र से किच्छा, बरेली, रुद्रपुर, रामपुर, चोरगलिया, सितारगंज व दिल्ली जाने वाले वाहन नरीमन तिराहा से गौलापार होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

होलिका दहन के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था

यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है—

  • दोपहिया वाहन: मिनी स्टेडियम, ओके होटल ऑटो स्टैंड व सिंधी चौक मैजिक स्टैंड के पास।
  • अन्य वाहन: एचएन इंटर कॉलेज, लक्ष्मी शिशु मंदिर, तहसील परिसर, सरस मार्केट पार्किंग व हीरा नगर उत्थान मंच पर पार्क होंगे।

होली पर रोडवेज स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़

होली के त्योहार के चलते घर जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। खासकर रुद्रपुर बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए रोडवेज ने बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं।

  • बरेली रूट पर बसों की संख्या 20 से बढ़ाकर 40 कर दी गई है।
  • टनकपुर और हरिद्वार रूट पर भी अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं।
  • हरिद्वार से आने वाली बसें पूरी तरह भरी हुई चल रही हैं।

होली के दौरान यातायात सुचारू बनाए रखने और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। यात्रियों व स्थानीय निवासियों से भी अपील की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सहयोग करें।

यह भी पढें- राजपुर रोड हादसे में बड़ा खुलासा: 12 साल के भांजे और 22 साल के मामा ने चलाई थी दुर्घटनाग्रस्त कार, पुलिस ने बरामद किया वाहन

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read