NE

News Elementor

What's Hot

ऋषभ पंत की बहन की कुमाऊंनी परंपराओं से शादी, लोकगीतों पर झूमे धोनी; इन तीन पहाड़ी व्यंजनों का सबने उठाया लुत्फ

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बड़ी बहन साक्षी पंत का विवाह लंदन के बिजनेसमैन अंकित चौधरी से कुमाऊंनी परंपराओं के अनुसार मसूरी में सम्पन्न हुआ। इस भव्य शादी समारोह में भारतीय क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर,

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बड़ी बहन साक्षी पंत का विवाह लंदन के बिजनेसमैन अंकित चौधरी से कुमाऊंनी परंपराओं के अनुसार मसूरी में सम्पन्न हुआ। इस भव्य शादी समारोह में भारतीय क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, पृथ्वी शॉ, नीतीश राणा और राहुल तेवतिया जैसे नाम प्रमुख रहे। शादी के दौरान पारंपरिक लोकगीतों पर क्रिकेटरों और परिवारजनों ने जमकर डांस किया।

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मसूरी का सेवाय होटल चुना गया

ऋषभ पंत की बहन साक्षी की सगाई पिछले वर्ष अंकित चौधरी से हुई थी। विवाह के लिए होली से दो दिन पहले का शुभ मुहूर्त निकाला गया, और डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में मसूरी के प्रसिद्ध सेवाय होटल को बुक किया गया। शादी के कार्यक्रम के लिए परिवार और रिश्तेदार पहले ही मसूरी पहुंच गए थे, जबकि ऋषभ पंत, जो दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त थे, शादी से दो दिन पहले देर रात मसूरी पहुंचे।

शादी में शामिल हुए क्रिकेट जगत के दिग्गज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ इस समारोह में शामिल हुए। इसके अलावा सुरेश रैना, नीतीश राणा, पृथ्वी शॉ और राहुल तेवतिया भी शादी में पहुंचे। शादी से एक दिन पहले मेहंदी और हल्दी की रस्में पूरी हुईं और रात में शानदार पार्टी का आयोजन किया गया।

कुमाऊंनी रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुआ विवाह

शादी में कुमाऊंनी और गढ़वाली परंपराओं को प्रमुखता दी गई। दुल्हन साक्षी पंत ने पारंपरिक कुमाऊंनी पिछौड़ा, पहाड़ी नथ और गलोबंद पहना था, जबकि दूल्हा अंकित चौधरी ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी। परिवार की अन्य महिलाएं भी पारंपरिक कुमाऊंनी परिधानों में नजर आईं।

इस तरह हुआ पारंपरिक विवाह

  • बरात का स्वागत: जब बरात गोधूलि वेला में दुल्हन के घर पहुंची, तो कुंवारी कन्याओं ने जल से भरे तांबे के कलश को सिर पर रखकर स्वागत किया।
  • धूलिअर्घ्य: दूल्हे को दुल्हन के पिता ने आंगन में लाल मिट्टी और चावल से बनी चौकी तक लाया, जहां दूल्हे को भगवान विष्णु का स्वरूप मानकर पूजा की गई।
  • पाणिग्रहण संस्कार: शुभ मुहूर्त में विवाह की मुख्य रस्में शुरू हुईं। दुल्हन को महिलाएं अपने आंचल से ढंककर अनुष्ठान स्थल तक लेकर गईं।
  • गोत्राचार: विवाह में वर-वधू के कुल और गोत्र का उच्चारण किया गया, जो रस्मों का मुख्य आकर्षण रहा।
  • कन्यादान: दुल्हन के पिता ने जल की धार देकर कन्यादान की रस्म निभाई, जो माता-पिता के लिए अत्यंत भावुक क्षण था।
  • आंचल बंधन: वर और वधू के अंचल को आपस में बांधकर उन्हें एक-दूसरे के प्रति अटूट बंधन में बांधने की रस्म हुई।
  • सप्तपदी: अग्नि प्रज्जवलित कर वर-वधू ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर सात फेरे लिए, जिससे विवाह पूर्ण हुआ।

शाही दावत में पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद

शादी के भोज में गढ़वाली और कुमाऊंनी पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। मेहमानों को उत्तराखंड के प्रसिद्ध पकवानों का स्वाद चखने का अवसर मिला, जिनमें—

  • झंगोरे की खीर
  • कुलत (गहत) की दाल
  • मंडुवे की रोटी

शामिल थीं। क्रिकेटरों और अन्य मेहमानों ने इन पारंपरिक व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। इसके अलावा शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के पकवान भी परोसे गए, जिसमें विभिन्न प्रकार के कबाब विशेष आकर्षण रहे।

शादी की गोपनीयता पर दिया गया विशेष ध्यान

यह विवाह समारोह पूरी तरह निजी रखा गया था, और परिवार ने यह सुनिश्चित किया कि शादी की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर लीक न हों। हालांकि, समारोह की कुछ तस्वीरें और वीडियो देर रात इंटरनेट पर वायरल होने लगे।

संपन्न हुआ भव्य विवाह समारोह

ऋषभ पंत की बहन साक्षी और अंकित चौधरी का यह विवाह समारोह परंपरा, भव्यता और क्रिकेट सितारों की मौजूदगी के कारण चर्चा का विषय बना। शादी में शामिल क्रिकेटरों ने भी पारंपरिक कुमाऊंनी संगीत पर नाचते-गाते इस पर्व को यादगार बना दिया।

यह भी पढें- देहरादून हादसा: चार मजदूरों की जान लेने वाली तेज रफ्तार कार पुलिस के हाथ लगी, खाली प्लॉट से हुई बरामद

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read