NE

News Elementor

What's Hot

Haldwani:होली पर नशे का खेल करने की थी साजिश: SOG और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 340 नशे के इंजेक्शन के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

होली के मौके पर नशे का कारोबार करने की कोशिश कर रहे पांच शातिर तस्करों को एसओजी और लालकुआं पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी आरोपी युवा हैं और इनमें से चार पहले भी नशे और चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने

होली के मौके पर नशे का कारोबार करने की कोशिश कर रहे पांच शातिर तस्करों को एसओजी और लालकुआं पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी आरोपी युवा हैं और इनमें से चार पहले भी नशे और चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

पुलिस चेकिंग में बस से पकड़े गए नशे के सौदागर

पिछले महीने एसओजी ने नशे के इंजेक्शनों की एक बड़ी खेप पकड़ी थी, जिसके बाद इस नेटवर्क पर नजर रखी जा रही थी। इसी कड़ी में सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस ने सुभाष नगर बैरियर पर वाहनों की जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक रोडवेज बस की तलाशी ली गई, जिसमें सवार पांच युवकों के बैग से अलग-अलग कंपनियों के 170-170 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। कुल मिलाकर पुलिस ने 340 इंजेक्शन जब्त किए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:

  1. मो. शाहबाज (लाइन नंबर 14, कस्बान मस्जिद के सामने, बनभूलपुरा) – इस पर पहले से दो एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं।
  2. रिजवान अंसारी (लाइन नंबर 17, गफूर हलवाई के पास) – इस पर भी दो एनडीपीएस केस दर्ज हैं।
  3. मो. साहिल उर्फ जुनैद (गोपाल मंदिर के पास) – इस पर चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
  4. फैजान मलिक (लाइन नंबर 17, लाल स्कूल के पास) – इस पर पहली बार मुकदमा दर्ज किया गया है।
  5. मो. शमी (इंदिरा नगर, बड़ी मस्जिद, बनभूलपुरा) – इस पर पहले से तीन एनडीपीएस केस दर्ज हैं।

सभी आरोपियों की उम्र 20 से 27 साल के बीच बताई जा रही है।

स्कूटी से 257 ग्राम चरस बरामद, एक अन्य तस्कर गिरफ्तार

लालकुआं पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में शास्त्रीनगर, बिंदुखत्ता में फास्टफूड दुकान के पास से राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू को गिरफ्तार किया। उसकी स्कूटी से 257 ग्राम चरस बरामद हुई। जांच में सामने आया कि राजेंद्र इससे पहले भी नशा तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था।

राजेंद्र पर पहले से ये मुकदमे दर्ज हैं:

  • 2011 में आबकारी अधिनियम के तहत मामला
  • 2018 में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस
  • 2023 में फिर से एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तारी

पुलिस की मुहिम जारी, नशे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई

लालकुआं पुलिस और एसओजी की यह कार्रवाई नशे के सौदागरों के खिलाफ जारी मुहिम का हिस्सा है। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि होली या किसी भी अन्य मौके पर नशे के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस लगातार ऐसे तस्करों पर नजर बनाए हुए है और भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढें-चारधाम यात्रा 2025: परिवहन विभाग ने कसी कमर, सख्त जांच के साथ वाहनों में जीपीएस अनिवार्य

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read