उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित राजभवन में बहुप्रतीक्षित बसंतोत्सव 2025 का शुभारंभ हो चुका है। तीन दिनों तक चलने वाले इस विशेष उत्सव के दौरान उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और रंग-बिरंगे फूलों की अद्भुत छटा देखने को मिलेगी। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
तीन दिनों तक खुला रहेगा राजभवन परिसर
7 मार्च 2025 से 9 मार्च 2025 तक उत्तराखंड राजभवन आम जनता के लिए खुला रहेगा, जहां लोग प्रकृति की अद्भुत साज-सज्जा का आनंद ले सकेंगे।
- 7 मार्च: दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
- 8 और 9 मार्च: सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
फ्लोरीकल्चर और हॉर्टिकल्चर को बढ़ावा देने का प्रयास
हर साल की तरह इस बार भी बसंतोत्सव में फ्लोरीकल्चर (फूलों की खेती) और हॉर्टिकल्चर (बागवानी) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई स्टॉल लगाए गए हैं। उत्तराखंड उद्यान विभाग के जॉइंट डायरेक्टर रतन कुमार ने बताया कि इस बार उत्सव में 26 सरकारी विभागों और 188 से अधिक निजी संस्थाओं ने भाग लिया है। इनमें स्वयं सहायता समूह, किसान उत्पादक संगठन (FPO), प्राइवेट कंपनियां और समाजसेवी संस्थाएं शामिल हैं।
महिलाओं के लिए विशेष ‘कट फ्लावर प्रतियोगिता’
इस बार बसंतोत्सव में महिलाओं को विशेष अवसर प्रदान करते हुए कट फ्लावर प्रतियोगिता में अलग से भाग लेने का मौका दिया गया है। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की जा रही है:
- ट्रेडिशनल कैटेगरी – इसमें वे जिले शामिल किए गए हैं, जहां पहले से ही फ्लोरीकल्चर विकसित है।
- नॉन-ट्रेडिशनल कैटेगरी – इसमें पर्वतीय जिलों को शामिल किया गया है, जहां हाल ही में फ्लोरीकल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है।
14 श्रेणियों में आयोजित होगी प्रतियोगिता
बसंतोत्सव के दौरान 14 विभिन्न कैटेगरी में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसमें से 8 प्रतियोगिताएं नॉन-ट्रेडिशनल कैटेगरी में रखी गई हैं। इस बार प्रतियोगिता में लिलियम फूल को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा दिव्यांग पुष्प उत्पादकों के लिए भी विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
प्रतियोगिताओं के अंतर्गत हैंगिंग पॉट्स, बोनसाई, कट फ्लावर कंपटीशन समेत अन्य कई प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं शामिल हैं। यह आयोजन उत्तराखंड में पुष्प उत्पादन और बागवानी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है।
बसंतोत्सव 2025: रंग-बिरंगी सुंदरता का अद्भुत संगम
उत्तराखंड राजभवन परिसर में आयोजित बसंतोत्सव 2025 ना केवल प्रकृति प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा, बल्कि यह फूलों की खेती और बागवानी से जुड़े लोगों के लिए भी नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। रंग-बिरंगे फूलों, हरे-भरे पौधों और सुगंधित बागानों के इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
यदि आप भी उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं, तो बसंतोत्सव 2025 में जरूर शामिल हों और फूलों की इस अनोखी दुनिया का लुत्फ उठाएं!
यह भी पढें- Uttarakhand Accident: रुद्रप्रयाग में भीषण हादसा, स्कूटी गहरी खाई में गिरी; तीन युवकों की दर्दनाक मौत