हरिद्वार, 7 मार्च: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने 70वें जन्मदिन को एक खास और आध्यात्मिक अंदाज में हरिद्वार के हरिहर आश्रम में मनाया। इस अवसर पर उनके घनिष्ठ मित्र अनिल कपूर और परिवारजन भी मौजूद थे। अनुपम खेर ने यहां जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी से आशीर्वाद लिया और गौ पूजा एवं रुद्राभिषेक कर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।
हरिद्वार के पवित्र वातावरण में जन्मदिन मनाने का सौभाग्य: अनुपम खेर
मीडिया से बातचीत में अनुपम खेर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा,
“मेरा सौभाग्य है कि मैं हरिद्वार की इस पवित्र धरती पर अपने जन्मदिन का उत्सव मना रहा हूं। आध्यात्मिक रूप से जन्मदिन मनाने से बड़ी खुशी कोई नहीं हो सकती।”
इस मौके पर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी ने भी अनुपम खेर की सराहना करते हुए कहा,
“अनुपम खेर भारतीय संस्कृति और संस्कारों के सच्चे पोषक हैं। उन्होंने भारत की सनातन परंपरा और विचारों को अपने जीवन में अपनाया है। आज पूरा विश्व भारतीय संस्कृति को सम्मान की दृष्टि से देख रहा है, और अनुपम खेर जैसी हस्तियां इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मैं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
अपनी आने वाली फिल्म “तन्वी द ग्रेट” पर बोले अनुपम खेर
अनुपम खेर ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आगामी फिल्म “तन्वी द ग्रेट” को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की 55 दिन तक शूटिंग उत्तराखंड के लैंसडाउन में की गई है। फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है।
“उत्तराखंड प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत है। यहां कहीं भी कैमरा रख दो, बेहतरीन लोकेशन अपने आप मिल जाती है। स्थानीय कलाकारों ने इस फिल्म में बहुत सहयोग दिया और यहां के लोगों में अपार टैलेंट है, जो लगातार उभरकर सामने आ रहा है।”
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी की सराहना
अनुपम खेर ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा,
“प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को वैश्विक मंच पर एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया है। उनकी राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व काबिले-तारीफ है।”
अनिल कपूर ने याद की 40 साल पुरानी दोस्ती
अनिल कपूर, जो अनुपम खेर के बेहद करीबी दोस्त हैं, ने इस खास मौके पर अपनी 40 साल पुरानी दोस्ती को याद किया। उन्होंने कहा,
“अनुपम न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार हैं बल्कि एक सच्चे मित्र भी हैं। उनका जीवन ऊर्जा और सकारात्मकता से भरा हुआ है, और यही चीज उन्हें खास बनाती है।”
“70 की उम्र में भी मेरी जवानी शुरू हुई है!” – अनुपम खेर
अपने जन्मदिन के मौके पर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मज़ेदार पोस्ट शेयर की:
“मेरा जन्मदिन है! 70वां! जिस शख्स ने फिल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया हो, और फिर हमेशा अपनी उम्र से बड़े किरदार किए हों, उसकी असली जवानी तो अब शुरू हुई है! उम्र सिर्फ एक संख्या है, और मैं इसका सबसे अच्छा उदाहरण हूं! कृपया मुझे अपने शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजें!”
अनुपम खेर का यह जन्मदिन न केवल उनके लिए बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी एक यादगार पल बन गया। आध्यात्मिकता, मित्रता और भारतीय संस्कृति के प्रति उनके प्रेम ने इस अवसर को और भी खास बना दिया।