आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को ऐसा प्यार दिलाया है, जो उनके क्रिकेट छोड़ने के बाद भी उनके फैंस के दिलों में बरकरार है। ऐसा ही प्यार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम से लंबे समय तक खेलने वाले साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज AB de Villiers को भी मिला है। डिविलियर्स IPL को अलविदा कह चुके है लेकिन इसके बावजूद भी फैंस उनके लिए पागल है।
एबी डीविलियर्स के प्रति फैंस की कैसी दीवानगी है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि 2022 आईपीएल के बाद से संन्यास की घोषणा कर चुके एबी डीविलियर्स के लिए फैंस अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं, कि वह फिर से बेंगलुरु की टीम में वापसी करेंगे और अभी भी एबी डीविलियर्स को बेंगलुरु की टीम का एक अभिन्न अंग मान रहे है।
ये भी पढ़ें : लाइव मैच के दौरान ईशान किशन और तबरेज़ शम्सी के बीच हो गई भिड़ंत, देखिए वीडियो
एबी डीविलियर्स को वैसे तो सभी RCB फैंस प्यार करते हैं और अपने प्यार का इजहार भी करते हैं, लेकिन एक ऑटो चालक ने अपने प्यार का इजहार कुछ खास अंदाज में किया। ऑटो चालक के द्वारा अपने ऑटो के पीछे एबी डीविलियर्स की तस्वीर लगाई गई थी। ग्रीनपीस नामक टि्वटर हैंडल के द्वारा यह देखा गया तो उसने फोटो खींचकर उसे तुरंत ट्विटर पर शेयर कर दिया।
No love lost. @ABdeVilliers17 @imVkohli @RCBTweets June 16, 2022
यूजर के द्वारा एबी डिविलियर्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा गया no love lost। इस तस्वीर को जब एबी डीविलियर्स ने देखा तो उन्होंने तुरंत इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। डिविलियर्स ने इस पर कुछ बोला तो नहीं लेकिन एक दिल वाला इमोजी जरूर रिट्वीट किया।