NE

News Elementor

What's Hot

Uttarkashi के डामटा में Yamunotri National Highway – 123 पर हुए सड़क हादसे का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने संज्ञान लिया।

Uttarkashi के डामटा में Yamunotri National Highway – 123 पर हुए सड़क हादसे का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संज्ञान लिया गया। बता दे की विभागीय मंत्री Nitin Gadkari द्वारा हादसे के कारणों को जानने और Safety ऑडिट के लिए Save Life Foundation की तीन सदस्यीय Team को

Uttarkashi के डामटा में Yamunotri National Highway – 123 पर हुए सड़क हादसे का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संज्ञान लिया गया। बता दे की विभागीय मंत्री Nitin Gadkari द्वारा हादसे के कारणों को जानने और Safety ऑडिट के लिए Save Life Foundation की तीन सदस्यीय Team को मौके पर भेजा गया है।

यह भी पढ़े- आपको भी होती है अधिक थकान, कमजोरी, ये हो सकते है कारण, भूलकर भी न करें नजरंदाज।

बता दे की तीन सदस्यीय Team मौके पर पहुंचकर Safety ऑडिट से संबंधित Report तैयार कर राज्य और केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को सौंपेगी। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जरूरी उपाय किए जा सकेंगे। बताते चलें कि Save Life Foundation एक स्वतंत्र और गैर लाभकारी संगठन है, जो भारत के साथ साथ दुनिया के तमाम देशों में सड़क सुरक्षा और आपतकालीन चिकित्सा जैसे मामलों में सुधार के लिए अपनी सेवाएं देता है।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read