NE

News Elementor

What's Hot

Uttrakhand में जमीन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, अब घर बैठे ही देख सकेंगे अपनी मनपसंद Location की जमीन

Uttrakhand से एक अच्छी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया गया है कि यह आम बात है कि जमीन खरीदते समय हमारे मन में कई सवाल होते हैं मनपसंद Location पर जमीन उपलब्ध है या नहीं सर्किल रेट क्या होगा स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस कितनी होगी

Uttrakhand से एक अच्छी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया गया है कि यह आम बात है कि जमीन खरीदते समय हमारे मन में कई सवाल होते हैं मनपसंद Location पर जमीन उपलब्ध है या नहीं सर्किल रेट क्या होगा स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस कितनी होगी ऐसे ही न जाने कितने सवाल हमें परेशान करते हैं इन सवालों का जवाब अब आप सिर्फ एक Click में जान सकेंगे।

बताया गया है कि इसके लिए निबंधन विभाग भौगोलिक सूचना प्रक्रिया का Software तैयार कर रहा है Software तैयार होने के बाद उत्तराखंड में जमीन खरीदने के लिए आपको कहीं नहीं भटकना पड़ेगा लोग घर बैठे एक क्लिक में आसानी से प्रदेश में कहीं भी मनपसंद Location पर जमीन देख सकेंगे जीआईएस Software जल्द ही लांच किया जाएगा यहां पर उपभोक्ताओं को सर्कल रेट स्टांप ड्यूटी के अलावा कहां कितनी जमीन बिक रही है दाम क्या चल रहा है Location कैसी है आसपास शांत इलाका है या बाजार लोग कहां जमीन खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं जैसी तमाम सूचनाएं भी मिलेंगे

वहीं इससे गांव में बैठकर भी आसानी से शहरों से मौजूद जमीनों को देखा जा सकेगा इस Software में गूगल मैप की तरह ही जमीन दिखेगी उदाहरण के लिए अगर पिथौरागढ़ में रहने वाले किसी शख्स को देहरादून में जमीन खरीदनी है तो उसे 500 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है आवाजाही में हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं Software लॉन्च होने पर ही परेशानी हल हो जाएगी खरीददार को जमीन खरीदने के लिए सैकड़ों किलोमीटर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी Software पर लगभग 50 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है जल्द ही इसे लांच कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – *Breaking news : कश्मीरी पंडितो के कातिल यासीन मलिक  (Yasin Malik) को हुई उमर कैद, साथ में लगा लाखों रुपए का जुर्माना, इन मामलों में हुई सजा।*

आपको बता दें कि इस Software की तैयारी से लांच करने और इसका संचालन कराने के लिए नैनीताल जिले के सहायक महानिरीक्षक उप निबंधन को नोडल अधिकारी बनाया गया है हल्द्वानी के sub-registrar अतुल शर्मा ने बताया है कि सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत विशेष Software पर काम चला रहा है यह सुविधा लॉन्च होते ही प्रदेश में लोग कहीं से भी किसी भी जिले में जमीन देख सकेंगे इससे लोगों को सहूलियत मिलेगी जमीन खरीदने के लिए शहर शहर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read