क्रिकेट के मैदान में कई ऐसे ही कारनामे देखने को मिल रहे हैं, जिसके बारे में कभी लोग सोचा भी नहीं करते। वह भी अभी के समय में जब बल्लेबाजों के लिए नियम से लेकर नियम और संसाधन तक सब कुछ मेहरबान हुए बैठे हैं, उसी दौरान एक बॉलर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो बेहद खास है।
दरअसल नेपाल में चल रहे नेपाल प्रो क्लब चैंपियनशिप से जुड़े एक मुकाबले का वीडियो वायरल हो था है। यहां 11 अप्रैल को मलेशिया क्लब इलेवन का मैच पुश स्पोर्ट्स दिल्ली के साथ चल रहा था, तभी मैच के आखिरी ओवर में मलेशिया क्लब इलेवन के गेंदबाज ने कमाल कर दिया। स्पिनर वीरनदीप सिंह ने एक ही ओवर में 5 विकेट निकाल दिए जबकि एक विकेट रनआउट हुआ है। देखिए वीडियो
2⃣0⃣th Over
6⃣ Balls
6⃣ Wickets
4⃣ in 4⃣ from the final 4 for the bowler
1⃣ Run Out
Unbelievable stuff from @Viran23 for the @MalaysiaCricket XI here in Bhairahawa, Nepal!
Surely the first time in Cricket History there’s been 6 Wickets in 6 Balls!?? April 12, 2022
ये भी पढ़ें : अब एक ही सिम रिचार्ज करने से चल जाएंगे 3 सिम कार्ड, जानिए Jio- Airtel का ये खास प्लान
आपको बतादें की 20वे ओवर तक सिर्फ 3 ही विकेट गिरे थे लेकिन आखिरी ओवर में विकेट की झड़ी सी लग गई। लास्ट ओवर में 3 खिलाड़ी बोल्ड हो गए जबकि दो खिलाड़ी कैच आउट और 1 खिलाड़ी रनआउट हो गया। इस पूरे मुकाबले में पुश स्पोर्ट्स दिल्ली की टीम ने 132 रन बनाए जिसे मलेशिया क्लब इलेवन ने 18वे ओवर में ही हासिल कर लिया।