आज की बड़ी खबर नोएडा से सामने आ रही है। नोएडा में आवारा कुत्ते अब सोसाइटी में रहने वालों के लिए बन गए सिर दर्द।
नोएडा में आवारा कुत्ते अब सोसायटी के अंदर भी हमला करने लगे हैं।
सोमवार को सेक्टर – 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में टावर 30 के पास एक आठ महीने के बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने किया हमला। बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया ओर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।