रुड़कीः पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड कलां स्थित श्मशान घाट के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक, टांडा टीहरा निवासी 65 वर्षीय शीशपाल झबरेड़ा से अपने घर जा रहे थे. जैसे ही शीशपाल कलियर मार्ग पर मेहवड कलां गांव में श्मशान घाट के पास पहुंचे तो उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई. जिसमें शीशपाल की मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़े – अगर आपके पास है Ayushman Bharat card, तो Modi सरकार आपको दे रही है ये तोहफा।
वहीं, राहगीरों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भिजवा दिया. मामले में कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि दो बाइक टकराने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. घायल व्यक्ति को राहगीरों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही निजी अस्पताल भिजवा दिया है. मामले की जांच की जा रही है.