Demo

Uttar Pradesh से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की तेज रफ्तार डंपर के ओवरटेक करने से Sai Inter College की स्कूली बस पलटी। आपको बता दे की Uttar Pradesh में Mahoba District के Paswara-Ratauli Road पर सामने से आ रहे गिट्टी लदे तेज रफ्तार डंपर के ओवरटेक करने में Sai Inter College की स्कूली बस पलट गई। बताया जा रहा है की जिस हादसे में बस चालक के साथ 16 बच्चे घायल हो गए। वही, इस हादसे के बाद डंपर चालक तुंरत मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़े- Uttarakhand news- उत्तराखंड में फैलते टोमैटो फ्लू से बचने के लिए उत्तराखंड शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस

तीन बच्चों और ड्राइवर को झांसी किया गया रेफर

वही जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तुंरत Ambulance की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चालक व तीन बच्चों को Medical College Jhansi रेफर किया गया है। शेष का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। DM, ASP, CO, Kotwal व SDM द्वारा अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल पुछा गया और साथ ही Doctors को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।

Share.
Leave A Reply