सहारनपुर में जनकपुरी कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा धाम कॉलोनी में ससुराल में रह रहे युवक ने पत्नी को साथ में ना भेजने पर अपनी सास और पत्नी पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। सास की मौत हो गई और पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है, और उससे पूछ्ताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक शामली निवासी नितिन कुमार की शादी कृष्णाधाम कॉलोनी निवासी पायल की बेटी रितिका से हुई थी। नितिन काफी समय से अपनी पत्नी के साथ ही ससुराल में रह रहा था। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी को ले जाने के लिए बात कर रहा था। लेकिन सास पायल ने इससे साफ इंकार कर दिया और जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया।
य्येह भी पढ़े – दलित समाज के मन्दिर को लेकर विवाद, भाजपा और कांग्रेस नेताओं में तीखी नोक झोंक।
शनिवार सुबह करीबन 4:00 बजे नितिन ने पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा दी, जिससे सांस पायल और पत्नी रितिका गंभीर रूप से आग में झुलस गए। पायल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी नितिन और रितिका को अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सांस की मौत हो गई है। आरोपी की पत्नी की हालत गंभीर है। अभी मामले की जांच की जा रही है। आरोपी से भी पूछ्ताछ की जा रही है।