Samajwadi Party के संस्थापक और Former Chief Minister Mulayam Singh Yadav की पत्नी Sadhna Gupta का शनिवार को निधन हो गया है। बता दे की Mulayam Singh Yadav की पत्नी Sadhna Gupta के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर हवाई जहाज की मदद से Lucknow ले जाया जा रहा है। वही, Gurugram के Medanta Hospital में इलाज के दौरान Sadhna Gupta के निधन हुआ है। खबर के मुताबिक बताया गया की उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें Medanta Hospital में भर्ती कराया गया था।
साथ ही खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह Sadhna Gupta को शुगर सहित कई अन्य बीमारियों की वजह से Medanta Hospital में भर्ती कराया गया था। जहां आज उनका निधन हो गया है। Mulayam Singh Yadav भी वहीं मौजूद हैं।