Demo

खबर उमेश पाल हत्याकांड के बाद आरोपी अतीक अहमद से सम्बंधित है जिसकी माफियागीरी का खत्म होने का सिलसिला जो शुरू हुआ वो बदस्तूर जारी है। जी हाँ,पहले संपत्तियों पर एक के बाद एक बुलडोजर चले और अब एक बेटे का ही एनकाउंटर हो गया। हालात ये है कि जिस अतीक के नाम की तूती पूरे यूपी में बोला करती थी, आज उसी माफिया के बेटे के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने से लोग कतरा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अतीक की पत्नी और असद की मां शाइस्ता आज सरेंडर कर सकती है। वह भी इस हत्याकांड मामले में आरोपी है।


बता दें की अतीक अहमद के बेटे असद का शव झांसी से आज देर रात तक प्रयागराज लाया जा सकता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अंतिम संस्कार कल सुबह होगा।

यह भी पढ़े -*नेहरू कॉलोनी में दिनदहाड़े डकैती करने वाले 5शातिर अभियुक्तों को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार, मौके पर डकैती का माल किया जब्त*

वहीं दंगा नियंत्रण वाहन और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी चकिया खुल्दाबाद अटाला कसारी मसारी झलवा तक गस्त कर रहे हैं।जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से असद के जनाजे में पहुंचने की अपील की गई, लगातार भीड़ भी बढ़ रही है।

Share.
Leave A Reply