Demo

बस्ती और गोरखपुर(Gorakhpur) मंडल की 41 विधानसभा सीटों की मतगणना समाप्ती की ओर तरफ बढ़ रही है। गोरखपुर(Gorakhpur) की नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा जीत गई है। इसमें से सहजनवां और खजनी की आधिकारिक घोषणा बाकी है। वहीं सीएम योगी(CM Yogi) ने गोरखपुर (Gorakhpur)शहर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला(subhawati Shukla) को 102399 मतों से हरा दिया है।

यह भी पढ़े – हरिद्वार में फैशन शो ऑर्गनाइजर से लूट, कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बनाया

आपको बता दें गोरखपुर (Gorakhpur)पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण भी थे। चंद्रशेखर रावण ने गोरखपुर सीट से पर्चा भरने के बाद लगातार बड़े-बड़े दावे किए। यहां तक कह दिया था कि 403 सीटों पर लड़ा रहा उनका मोर्चा और आजाद समाज पार्टी यूपी में बड़ी ताकत बनेगी और उनके बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी। लेकिन मतगणना के पहले राउंड से ही चंद्रशेखर के दावे फेल होते नजर आए। मतगणना समाप्त होने तक उन्हें मात्र 7454 वोट मिले।

Share.
Leave A Reply