Uttarakhand Weather Update- उत्तराखंड से मौसम को लेकर आया आज का बड़ा अपडेट बता दें कि बीती 1 February को हुई बारिश-बर्फबारी के बाद शुक्रवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम सुहाना रहा। दिन भर धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। हालांकि, पहाड़ों में बर्फ पिघलने के चलते दिन में कुछ देर शीतलहर ने परेशान किया। साथ ही वही इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई।
वही, आपको Meteorological Center की ओर जारी पूर्वानुमान के अनुसार यह भी बता दें कि आज शनिवार को भी मौसम साफ रहेगा। लेकिन सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, अगर तापमान की बात करें तो दिन का अधिकतम तापमान 23 और रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने के आसार हैं।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि कल यानी रविवार (Sunday) को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। कहां जा रहा है कि पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदान में बारिश होने की संभावना है। साथ ही इसके अगले दिन 5 February को भी मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। वहीं, Meteorological Center की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बारिश-बर्फबारी के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने से तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी। छह फरवरी को प्रदेश भर का मौसम साफ रहेगा।